Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

भ्रष्टाचार में डूबी सरकार का असली चेहरा सामने आया - गहलोत

दिनांक
22/04/2017
स्थान
जयपुर


जयपुर, 22 अप्रेल। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मैं लगातार कहता रहा हूं कि राजस्थान में हालात बहुत खराब हैं। ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता। सिविल सर्विस डे पर मेरे इस कथन पर सीएमओ के सचिव ने यह कहते हुए मोहर लगा दी है कि मुझे भी अपने दोस्त के भू परिवर्तन कार्य के लिए पैसा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस सरकार का यही असली चेहरा है।

श्री गहलोत ने आज यहां एक बयान में कहा कि जयपुर डिस्कॉम में ऊपरी दबाव के चलते शीर्ष पदों पर बैठे दो अधिकारियों का और जयपुर डेयरी में भी दो अफसरों के इस्तीफे इस बात का सबूत हैं कि भ्रष्टाचार के चलते आज ब्यूरोक्रेसी में ऐसे हालात उत्पन्न हो गये हैं। इस सबके चलते आमजन जाये तो जाये कहां, वो अपनी गुहार किससे और कहां करे। खुद मुख्यमंत्री जनता से मिलती नहीं। मंत्रियों द्वारा जनसुनवाई भाजपा कार्यालय में की जाती है। आमजन वहां जाता नहीं। अपनी मांगों को लेकर वहां जाने वालों पर लाठीवार किया जाता है। इससे समझा जा सकता है कि आम जन किस तरह पिस रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ताधारी दल के अनेक विधायक अनेक अफसरों पर खुले में अपनी पीड़ा बयान कर चुके हैं कि उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहे हैं। वे क्षेत्र की जनता के बीच किस मुंह से जायें, अधिकारी उनकी सुनते नहीं। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी इतने दबाव में है कि वो कोई काम नहीं कर रही है। उनमें इस बात का डर है कि ऊपरी दबाव में गलत काम करने पर उनके खिलाफ भी आगे चलकर कार्रवाई की जा सकती है। सीएमओ के निर्देश पर अनेक अधिकारी प्रतिपक्ष के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाकर उन्होंने फंसाने का काम कर रहे हैं जिनको हमने भी चेताया है कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि जनहित के काम करने वाले अधिकारियों को डरने की जरूरत नहीं है, वे आमजन की समस्याओं का निडर होकर समाधान करें।

श्री गहलोत ने अफसोस के साथ कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को भारी समर्थन देकर सत्ता में पहुंचाया लेकिन ना जाने क्यूं वर्तमान सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के बजाय कोई काम नहीं कर रही। इसको लेकर सम्पूर्ण प्रदेश में आज घोर निराशा के साथ आक्रोश व्याप्त है। समय आने पर वे इसका माकूल जवाब देंगे।
----

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher