Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

गहलोत ने भाजपा अध्यक्ष के बयान की निंदा की

दिनांक
10/06/2017
स्थान
जयपुर


जयपुर, 10 जून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान की कड़ी निंदा की है।

श्री गहलोत ने कहा कि हमारे महापुरुष जाति धर्म एवं वर्ग की सीमाओं और लाभ की भावना से परे थे, विश्व ने इसी वजह से उन्हें सम्मान दिया। बीजेपी के लोग सम्मान का दिखावा करते हैं.। दुर्भाग्य से भारतीय जनता पार्टी के लोग गांधीदर्शन से अनभिज्ञ हैं, उनकी सोच फायदा उठाने पर केंद्रित रहती है. आरएसएस और बीजेपी के लिए जाति, धर्म, वर्ग और लाभ सबसे बढ़कर हैं इस बात को श्री शाह का बयान पुनः प्रमाणित करता है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने महात्मा गांधी, स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के लिए लड़ने वालों को स्वतंत्रता संघर्ष के संदर्भ में टिप्पणी कर अपनी मानसिकता को उजागर किया है, शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए। सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों को राष्ट्र नायकों का उल्लेख बेहद सम्मान और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए।
---
shri ashok gehlot said that the kind of language that bjp president has used for mahatma gandhi is utterly reprehensible.

freedom fighters were selfless and above caste considerations. they never thought in terms of personal gains.

unfortunately, bjp leaders can not understand gandhian philosophy as their every decision is based on making profits.

for rss-bjp, caste n class matters most and that's what sh. shah's statement reaffirms.

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher