Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

During AICC Press Briefing

दिनांक
17/10/2018
स्थान
जयपुर


हमारे दो साथी मानवेन्द्र सिंह जी जो पूर्व सांसद भी हैं और अभी विधायक भी हैं वो बीजेपी छोड़कर के कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। दूसरे जो हमारे साथी हैं आशीष देशमुख वो बीजेपी के महाराष्ट्र में विधायक हैं वो भी ज्वाइन कर रहे हैं। जिन हालातों के कारण वे ज्वाइन कर रहे हैं वो कारण तो वो खुद बताएंगे...मैं ऐसा महसूस करता हूँ जो हालात देश में बन चुके हैं कि देश में सिर्फ दो लोग राज कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी और अमित शाह जी। तानाशाही, अहम् और घमंड में शासन चल रहा है देश के अंदर.... आवरण बना रखा है ट्रांसपेरेंसी का असलियत अभी आपको सुरजेवाला जी बता रहे थे किस प्रकार की घटनाएं, किस प्रकार के किस्से, किस प्रकार की स्थिति बनी है देश में, कैसे करप्शन हो रहा है पूरा देश जान चुका है। वादे झूठे साबित हो गए ये पूरा देश जानता है।

जो हालात हैं बीजेपी के अंदर उसको मैं इस रूप में जज करता हूँ कि जिस प्रकार से जसवंत सिंह जी का टिकट काटा गया पिछली बार बाड़मेर से जो वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री थे, वित्त मंत्री थे, विदेश मंत्री थे, आप कल्पना कर सकते हो कि वाजपेयी जी ने सोच-समझके उनको ये पोर्टफोलियो दिए और जहां तक मैं समझता हूँ जसवंत सिंह जी अपने आप में बीजेपी के लिए प्राइम मिनिस्टर मटीरियल थे, जिस रूप में बिना किसी कारण के उनका टिकट काटा गया बाड़मेर से उनको टारगेट बनाया गया वो बीजेपी का जो षड्यंत्र है, उस षड्यंत्र के शिकार आज लाल कृष्ण आडवाणी जी भी मुरली मनोहर जोशी जी भी हो रहे हैं उनकी क्या स्थिति है पूरा देश जानता है। मेरी दृष्टि के अंदर जो हालात बीजेपी में हैं उससे बीजेपी वाले खुद भी अंदर ही अंदर इतने दुखी हो गए हैं कि हमारे पास लम्बी लाइन लग रही है, रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि हम बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आना चाहते हैं। ये हमारे कांग्रेस अध्यक्ष जी फैसला करेंगे कि किस रूप में हमें उनको एंट्री देनी है या नहीं देनी है या व्यक्ति से व्यक्ति बात करनी वो अलग बात है।

आज संविधान को बचाने की जब बात करते हैं, तानाशाही की बात करते हैं, लोकतंत्र को खतरे की बात करते हैं ये सिर्फ हम नहीं कहते हैं... सुप्रीम कोर्ट के चार जजों को क्यूँ कहना पड़ा ये अपने आप में बहुत बड़ी अनहोनी घटना थी। आडवाणी जी ने खुद ने कहा सरकार बनने के छह-आठ महीने के बाद में ही कि ऐसा माहौल बनता जा रहा है जैसेकि एमरजेंसी लग गयी हो फिर दबाव के अंदर उनको वापस गोलमोल बात करनी पड़ी।

ये देश robust common sense वाला है, पढ़ा-लिखा कम ज्यादा भी हो सकता है पर इस देश ने फैसले हमेशा बहुत सोच-समझके किये हैं और मैं महसूस करता हूँ कि आज हर व्यक्ति देश का डरा हुआ है, घृणा का माहौल है, अविश्वास का माहौल है, वॉयलेंस का माहौल है। इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग हो रहा है। हर व्यक्ति बात करता हुआ मिलेगा आपको चाहे ब्यूरोक्रेट हो, चाहे इंड्रस्टियलिस्ट हो या कोई व्यक्ति हो कि भाई आप टेलीफोन नहीं आप वाट्सअप पर शिफ्ट हो जाओ ऐसी स्थिति जब देश में बन चुकी है तो आप सोच सकते हो देश किस दिशा में जा रहा है।

हमें बहुत खुशी है कि आज मानवेन्द्र सिंह जी ने और देशमुख जी ने बहुत सही फैसला किया, राहुल जी से मिल चुके हैं, उन्होंने हरी झंडी बता दी है।

जो मैंने कहा वो बहुत गंभीरता से कहा है। आप सभी लोग गवाह हैं देश की राजनीति में क्या हो रहा है। वाजपेयी जी के वक़्त में जो जिस रूप में जसवंत सिंह जी मेरे इलाके से आते हैं, एक बार चुनाव मैने लूज़ किया उनके सामने पर हम लोग सब राजनीति में हैं तो वाच करते थे क्या हो रहा है। जो व्यक्ति वित्तमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री रहा हो इसका मतलब है कि ये प्राइम मिनिस्टर मटीरियल है कभी बन सकते हैं। वसुंधरा जी ने जो तरीका अडॉप्ट किया राजस्थान की राजनीति में आप में से कई लोग एक्सपर्ट हैं जानते होंगे उनका जो अहम और घमंड है वो सातवें आसमान पर है।

भैरोंसिंह शेखावत साहब और जसवंत सिंह जी लेकर आए थे उनको राजस्थान में, मेरे खिलाफ में लेकर आए थे और जिस प्रकार से उनका व्यवहार रहा है दोनों के प्रति आज राजस्थान के बच्चे-बच्चे की जुबान पर है कि ऐसा व्यवहार कोई व्यक्ति कर नहीं सकता। उनके ऊपर तो उनका अहसान भी था पर भैरोंसिंह जी के उपराष्ट्रपति रहते हुए कभी वसुंधरा जी ने उन्हें एक प्रोग्राम में भी नहीं बुलाया राजस्थान के अंदर और जब वो बीमार पड़े तो भी उनकी कोई परवाह नहीं की। जसवंत सिंह जी का आप टिकट काट दो एक बात, टारगेट बनाओ उस सीट को, कई लोगों से बात की गई व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया गया तो मैं इसे एक षड्यंत्र के रूप में देखता हूँ कि देश की राजनीति में यह व्यक्ति जीत जाएगा तो पता नहीं क्या फैसला हो सकता है। वसुंधरा जी ने जानबूझकर के किसी से मिलीभगत करके उनका टिकट कटाया गया ये मैंने observe किया है ये किसी ने कहा नहीं है। मेरी इनसे इस संबंध में कोई बात भी नहीं हुई है।
जो मैंने observe किया वो मैंने आपके साथ शेयर किया है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher