Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to Media in Pokhran.

दिनांक
20/04/2019
स्थान
Pokhran


पूरे राजस्थान में हवा चल रही है कांग्रेस की, मोदी जी के खिलाफ अंडरकरंट है, क्योंकि जिस प्रकार से ये धमकाते हैं, डराते है। घृणा का, नफरत का, हिंसा का माहौल बना रखा है पूरे देश के अंदर लोग खुलकर बाहर आ रहे हैं, जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां-वहां बाहर आ रहे हैं, स्थिति इनकी बिगड़ती जा रही है इसलिए बौखलाहट के अंदर यह कुछ भी बोल सकते हैं।

सवाल: प्रज्ञा ठाकुर का जिस प्रकार से बयान आया है, करकरे के बारे में जिस प्रकार से उन्होंने कहा है कि श्राप दिया है तब उनकी मौत हुई है।
जवाब: यह प्रज्ञा ठाकुर बयान दे रही है आप देख रहे हो क्या दे रही है, जो राष्ट्रभक्त थे अशोक चक्र मिला उनके लिए यह बातें बोलना कोई अच्छी बात है क्या? पूरा देश उनको कंडेम कर रहा है और बीजेपी को पल्ला झाड़ना पड़ा है कि नहीं यह हमारा बयान नहीं है नंबर 1, इसी प्रकार हमारे जोधपुर के एमपी साहब ने भी उल्टा लटकाने की बात कह दी तो वह भी लोगों ने उसको अच्छा नहीं माना इस प्रकार की भाषा कोई केंद्रीय मंत्री बोले यह नहीं होना चाहिए, इसके मायने यह भी होता है कि अभी तक इनके खुमारी उतरी नहीं है। विदाई यात्रा तय है देश के अंदर मोदी जी की उसके बावजूद भी यह 5 साल अभी अहम में, घमंड में, खुमारी में रहे हैं वो लगता है कि इनकी खुमारी अभी उतरी नहीं है। प्रज्ञा ठाकुर हो चाहे हमारे एमपी साहब हो, एमपी साहब से मैं यह उम्मीद नहीं करता था कि इस प्रकार की भाषा बोल सकते हैं तो मैं समझता हूं कि पूरे राजस्थान में सभी कर्मचारियों में भयंकर आक्रोश है और वो सबक सिखाएंगे इस चुनाव के अंदर बीजेपी को ।

सवाल: क्या लगता है यह जो बयान आया है वह हिंदू मुस्लिम करने की कोशिश करने के तहत आया है?

जवाब: मोदी जी खुद ही घबराए हुए हैं, वो हिंदू मुस्लिम की बात, वो धर्म की बात, राष्ट्रभक्ति की बात, पाकिस्तान की बात करते हैं और कोई बातें तो करते नहीं है। आज क्या देश में हो रहा है, क्या समस्याएं देश की है, आर्थिक स्थिति क्या है, योजनाएं क्या है आगे के लिए, कृषि में क्या है, रोजगार में क्या है, महंगाई का क्या होगा जो इश्यू होता है, इश्यू बेस जो राजनीति होती है उसके आधार पर चुनाव लड़े जाते हैं, सब पार्टी अपनी अपनी बात कहे उसके बाद में फैसला जनता करती है कि हमें किसको कुर्सी पर बिठाना है यह सिंपल बात है पर उससे हट कर के आप राजनीति कर रहे हो। पाकिस्तान क्या चीज है हिंदुस्तान के सामने? उनकी औकात क्या है? बांग्लादेश बना दिया दो टुकड़े हो गए पाकिस्तान के इंदिरा गांधी के समय, 93 हजार सैनिकों को, कर्नल को, जनरल को हथियारों के साथ सरेंडर करवा दिया हमारी सेनाओं ने कितना बड़ा पराक्रम और शौर्य था, 65 के युद्ध में कितना बड़ा था, कारगिल में प्रधानमंत्री वाजपेई जी थे तभी हम विजयी हुए हैं, अब सर्जिकल स्ट्राइक करी उसका हम स्वागत करते हैं, सेनिकों के शौर्य पराक्रम की दाद देते हैं, आप क्या हो? इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने कभी नहीं कहा यह मेरी उपलब्धि है, पूरा देश सैनिकों का सम्मान करता है देश के अंदर, यह लोग सैनिकों का श्रेय भी लेना चाहते हैं, यह कहां की समझदारी है? पूरा देश समझ चुका है इनको माकूल जवाब देगा चुनाव के अंदर अगली बार मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं, नई पीढ़ी को यह गुमराह कर रहे हैं लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उनको मैं अपील करना चाहूंगा कि कम से कम मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में देखें इतिहास की व्याख्या देखें पूरी गूगल में सब आ जाएगा, सच्चाई का साथ दे झूठ का साथ नहीं दे। बीजेपी की टीमें लगी हुई है करोड़ों अरबों रुपए खर्च करके वो हमला करती है। मैनेजमेंट है, षड्यंत्र है यह देश के अंदर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को गुमराह करो और चुनाव कैसे जीते नई पीढ़ी के ऊपर कल के हिंदुस्तान का भार है सच्चाई का साथ नहीं देंगे तो कल उनको पछताना पड़ेगा, यह मेरा मानना है।

सवाल: आपने वसुंधरा राजे के समय कहा था विदाई यात्रा है यह तो अब....
जवाब: वसुंधरा जी की विदाई हो गई अब मोदी जी की तय होने वाली है। धन्यवाद।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher