Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media in Chandigarh after attending Meeting of the Northern Zonal Council.

दिनांक
20/09/2019
स्थान
Chandigarh


मुख्य रूप से पानी की समस्या है, पानी को लेकर लंबे अरसे से अंतर्राज्यीय डिस्प्यूट बने रहते हैं, मीटिंग में पानी से सम्बंधित मुद्दों को उठाया गया क्योंकि हमारे वहां पर यमुना का पानी भी है वह नहीं आ पा रहा है भरतपुर के अंदर झुंझुनू में सीकर में चूरू में बड़ी समस्या हमारे यहां बनी हुई है उन मुद्दों को उठाया गया और गृह मंत्री जी ने कहा है कि पानी को लेकर इंटर स्टेट के जितने भी मुद्दे हैं और भी स्टेट्स हैं उनके लिए दिल्ली में अलग से मीटिंग करेंगे और तय करेंगे कि वह किस प्रकार से ये हल हो सकते हैं.

नंबर दो भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में जो डिस्प्यूट बना रहता है कि परमानेंट सदस्य दो ही है हरियाणा और पंजाब हम लोगों ने कहा है कि राजस्थान भी मेंबर बनना चाहिए उसको गृह मंत्री जी ने सपोर्ट किया है कि राजस्थान और हिमाचल प्रदेश भी मेंबर बने मैं समझता हूं कि यह स्पष्ट राय जो है गृह मंत्री जी ने कहा है कि यह मेंबर बने इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.

नंबर 3 जो जीएसटी है और जो केंद्र सरकार का वायदा किया हुआ है कि हम जीएसटी में राज्यों को जो कमी पड़ेगी टैक्स की उसकी भरपाई केंद्र सरकार करेगी पर जो भरपाई हो रही है वह कम हो रही है तो हमने कहा है कि आप इसको 5 साल और बढ़ाओ वरना यह 2 साल में खत्म हो जाएगा और राज्य सरवाइव नहीं कर पाएंगे आर्थिक रूप से तो केंद्र को चाहिए कि कम से कम 5 साल जीएसटी का एक्सटेंशन करें यह पॉइंट हम लोगों ने रखा है.

नंबर 4 जो सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम है उसमें तमाम उल्टा हो गया 48% सेंट्रल गवर्नमेंट और 52% राज्य सरकारें दे रही हैं यह भी एक प्रॉब्लम सामने आ रही है इस प्रकार से कई मुद्दे हम लोगों ने रखे हैं.

पंजाब के साथ में हमारी मीटिंग अगस्त में हुई थी, उनके साथ में पानी की जो समस्या थी उसको हम लोगों ने काफी हद तक हल करने का प्रयास किया है. गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर यहां समस्या कई तरह की पानी की है पंजाब से बहके गंदा पानी आता है वह बड़ी समस्या है उसके लिए पंजाब गवर्नमेंट ने काम शुरू कर दिया है लुधियाना से, जिससे ऐसा पानी आना बंद हो जाए. हमको पहले भी काफी सपोर्ट मिला पंजाब का.

पानी को लेकर हरियाणा को भी सपोर्ट करना चाहिए पानी हमारा हक है वह नहीं मिल पा रहा है. 1 पॉइंट और इम्पोर्टेन्ट था 5 किलोमीटर पर बैंक की ब्रांच खोलें राजस्थान पूरे देश में सबसे बड़ा राज्य हो गया और करीब देश का 10% भू भाग राजस्थान में है और देश की पॉपुलेशन 5 परसेंट है और पानी सिर्फ एक पर्सेंट है हमारे यहां अकाल सूखा पड़ता रहता है कई तरह की समस्याएं हैं गांव में कोई चीज पहुंचानी है, चाहे पानी पहुंचाएं, बिजली पहुंचाएं, स्कूल खोलें, कॉलेज खोले, कुछ भी करें तो जो कॉस्ट आती है वह अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा आती है राजस्थान में कॉस्ट ऑफ डिलीवरी ज्यादा है उसी प्रकार से दो तिहाई रेगिस्तान का इलाका है तो बैंक अगर कम होंगी तो लोगों को तकलीफ होती है बैंक में जाने में बहुत दूर जाना उसके लिए गृहमंत्री जी ने कहा कि हर 5 किलोमीटर पर एक बैंक खुले उन्होंने अपने मंत्रालय को आदेश दिया है कि राजस्थान में अधिक से अधिक बैंक खोलें राजस्थान में करीब 1350 गांव है जहां पर 5 किलोमीटर में बैंक नहीं है बैंक खुलनी चाहिए वह भी आज फैसला हुआ इस प्रकार से आज कुछ फैसले हुए हैं

सर हरियाणा से बात पानी की हो रही है और हरियाणा में अभी चुनाव होंगे तो क्या लगता है हरियाणा पूरा सहयोग कर पाएगा, आज की बैठक के फायदे मिलेंगे राजस्थान को?

देखिए हमारी मांग पहले भी थी आज भी है और आगे भी रहेगी आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं कि चुनाव आ रहे हैं और चुनाव के हिसाब से उनकी सोच होगी पर हम तो अपनी मांग रखेंगे हमारा हक है हमारा हक क्यों नहीं दिया जा रहा है वह मिलना चाहिए

सर आप हरियाणा सीएम से अलग से मिलेंगे?

देखिए गृहमंत्री जी अमित शाह जी ने कहा है पानी के जितने भी मुद्दे हैं जिस को सपोर्ट कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने किया है इंटरस्टेट के पानी के जितने भी मुद्दे हैं उनको लेकर दिल्ली के अंदर अलग से मीटिंग बुलाई जाए अलग से मीटिंग होगी तब आपस में बैठकर राज्य के लोग मिलकर के बातचीत करेंगे.

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher