Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Briefed media at PYC Office regarding Rahul ji’s visit in Jaipur “Yuva Aakrosh Rally”

दिनांक
22/01/2020
स्थान
Jaipur


अभी सचिन जी ने जो आपको कहा है कि रैली "युवा आक्रोश रैली" के रूप में आयोजित की जा रही है। जैसाकि कि पूरा देश जानता है, पूरा प्रदेश जानता है, जिस रूप में बीजेपी ने और एनडीए गवर्नमेंट ने देश को गुमराह करने के लिए जो असली मुद्दे हैं, जो आर्थिक हालात हुए हैं देश के, रोजगार नहीं मिल रहा है नौजवानों को, नौकरियां जा रही हैं लग नहीं रही हैं, महंगाई बढ़ती जा रही है, रुपए का अवमूल्यन हो गया है, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं, उनकी बजाय जानबूझकर के ध्यान भटकाने के लिए जो राजनीति की जा रही है, उससे पूरा देश समझ चुका है इन चालों को, कभी एनआरसी, कभी सीएए, एनपीआर ये मुद्दे नहीं हैं। असली मुद्दे हैं रोजगार के मुद्दे, महंगाई के मुद्दे हैं, अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, राज्यों को devolution होता है वो कम होता जा रहा है। राजस्थान को करीब 11 हजार करोड़ रुपए कम मिलेंगे, जो कि संविधान में जो फाइनेंस कमीशन बनता है, उसकी सिफारिश के आधार पर पैसा मिलता है, उसमें कमी आ रही है। सब राज्यों में कमी आएगी तो देश का विकास कैसे होगा। इन हालातों में राहुल गांधीजी आ रहे हैं जिससे कि सरकार को मजबूर करें कि आप दूसरे मुद्दे छोड़िए, जो मुख्य मुद्दे हैं देश हित के अंदर, उन पर आप आइए। उनको मजबूर करने के लिए, युवाओं में जो आक्रोश है पूरे मुल्क के अंदर, नौकरियां लग नहीं रही हैं, आप समझ सकते हैं, रोजगार मिल नहीं रहा है, नौकरियां जा रही हैं, क्या होगा देश का। तो युवा आक्रोश रैली इसका नाम रखा गया है। उसी रूप में पूरे प्रदेश के कोने-कोने से आह्वान किया जा रहा है, हमारे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, एनएसयूआई के अध्यक्ष बैठे हुए हैं यहां पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हुए हैं। सब लोग मिलकर के ये आह्वान करेंगे युवाओं को-छात्रों को, ये रैली आपकी रैली है, बाकि कार्यकर्ता आएंगे अलग बात है। मुख्य रूप से हमारे एनएसयूआई के और यूथ कांग्रेस के लोग आएंगे और एक मैसेज देंगे एनडीए गवर्नमेंट को कि राजस्थान का युवा क्या चाहता है, मुख्य उद्देश्य लेकर के रैली हो रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत भारी संख्या में नौजवान आएंगे छात्र आएंगे।

सवाल- तो क्या एक सीरीज शुरु होगी देशभर में, राहुलजी इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी ?
जवाब- वो एआईसीसी का काम है, हमारा काम है राजस्थान में जो उन्होंने, सबसे पहली रैली रखी है राजस्थान के अंदर। हम एआईसीसी के आभारी हैं, राहुल गांधी जी के आभारी हैं कि राजस्थान पर विश्वास किया उन्होंने, राजस्थान के युवाओं पर, राजस्थान के छात्रों पर विश्वास किया है। इसलिए पहली रैली रखी है राजस्थान के अंदर, तो मुझे खुशी है कि राजस्थान से शुरुआत होगी और राजस्थान की जनता भी, छात्र भी, युवा भी कोई कमी नहीं रखेंगे सहयोग देने के अंदर। शांति मार्च हुआ यहां पर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ और कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया तब भी देखा आपने माहौल, और जब जिलों के अंदर और प्रदेश के अंदर प्रदर्शन हुए थे पीसीसी द्वारा, तब भी देखा आपने। जो लोगों में आक्रोश है उसके कारण लोग इतनी बड़ी तादाद में आ रहे हैं, प्रदेश के अंदर भी, जिलों के अंदर भी और रामलीला मैदान, दिल्ली के अंदर भी। अब जो रैली हो रही है आक्रोश रैली है युवाओं की और आप देखेंगे, छात्रो-युवाओं में जो आक्रोश है, उसको रीप्रजेंट करने के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher