Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media at IDH Jaipur (SMS Hospital):

दिनांक
05/03/2021
स्थान
जयपुर


मैंने पहले भी कहा था जिस प्रकार राजस्थान में कोरोना मैनेजमेंट बहुत शानदार हुआ है, जिसको एप्रीशिएट पूरे देश ने किया है, उसी ढंग से वैक्सीनेशन कामयाब बहुत अच्छा होगा, वही मैंने अनुभव किया है और आज दो-ढाई लाख प्रतिदिन वैक्सीन लगना, राजस्थान में वैक्सीनेशन होना बड़ी बात है, पूरे देश के वैक्सीनेशन का करीब 25 पर्सेंट सिर्फ राजस्थान में हो रहा है। ये इसलिए है कि जो कोरोना का मैनेजमेंट शानदार हुआ है तो सबका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ है, इसलिए आगे बढ़-बढ़कर के लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं और यही कारण है कि पूरे देशभर के वैक्सीनेशन का 25 पर्सेंट लगभग होना बड़ी बात है, बड़ी उपलब्धि है। बहुत शानदार तरीके से काम चल रहा है और तमाम नर्सिंग स्टूडेंट हों, चाहे वो कर्मचारी हैं, डॉक्टर्स हों, एक टीम ऐसी बन गई राजस्थान में, रिदम बन गया है पूरे राजस्थान के अंदर, जबसे कोरोना मार्च में आया था 2020 में, मार्च वापस चल रहा है, एक साल तक अपने आपको तैयार रखना, मैं समझता हूं कि तारीफ के काबिल है। तो पूरी जो medical fraternity है, उन सबको मेरी बहुत-बहुत बधाई है और तमाम राजस्थान में जो वर्ग थे, वो चाहे हमारे धर्म गुरु थे, चाहे वो एक्टिविस्ट्स थे, सामाजिक संस्थाएं थीं, विपक्ष की पार्टियां थीं, आम जनता थी, सबने मिलकर कोरोना की जंग लड़ी, इसीलिए हम कामयाब हुए, परंतु मैं मैसेज देना चाहूंगा पब्लिक को कि आज जो दिल्ली में, पंजाब में, छत्तीसगढ़ में, महाराष्ट्र में, केरल में, वापस बढ़ रहा है ये कोरोना, कई जगह लॉकडाउन की नौबत आ गई है, तो राजस्थान में हम लोग जीती हुई जंग को हार नहीं जाएं कहीं, इसलिए जरूरी है कि हम लोग यहां पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ में प्रोटोकॉल जो है, मास्क का है, सोशल डिस्टेंसिंग का है, हाथ धोने का है, उसपर लापरवाही बिल्कुल नहीं करें। अभी भी जो एक-दो लोगों की जान जाती है, हम सुनते हैं कि लापरवाही से जाती है। अगर आप लापरवाही के बाद जाओगे अस्पताल, उसके बाद में आपके बचने के चांसेज बहुत कम होते हैं, पर सिम्प्टम होते ही चले जाओगे तो 100 पर्सेंट बच जाते हैं लोग। तो मेरी आम जनता से अपील है, सिम्प्टम आएं, संकोच नहीं करें, फ्री इलाज हो रहा है अस्पतालों के अंदर, जाएं, पूरा इलाज होगा आपका, कोई दिक्कत ही नहीं आएगी, ये मेरा उनको कहना है।

सवाल- वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां हैं?
जवाब- बिल्कुल गलत भ्रांतियां हैं, मैंने पहले दिन से ही कहा है, देश और दुनिया में वैक्सीन लग रही है, पता ही नहीं पड़ता है कि वैक्सीन कैसे लगी। ये जो कैमरा दिखाते हैं आपको टीवी के अंदर, वो स्थिति नहीं है वास्तव के अंदर, अगर आप पत्रकार लोग हो, आप लोगों ने वैक्सीन लगवाई कि नहीं लगवाई, मुझे मालूम नहीं, डॉ. साहब को कहना चाहूंगा, आपको भी, आप भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, आप महसूस करोगे, पता ही नहीं लगता है कि वैक्सीन कब लग गई है। कोई चिंता की बात नहीं है, राजस्थान ने गति पकड़ ली है और मैं फिर कहूंगा, पूरे देश का 25 पर्सेंट के लगभग राजस्थान के अंदर वैक्सीनेशन हो रहा है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher