Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media after foundation stone laying ceremony in Hindoli (Bundi):

दिनांक
30/07/2022
स्थान
Hindoli (Bundi)


सवाल- हिण्डोली में शिलान्यास किया गया है, सौगात दी हैं...
जवाब- देखिए पानी की योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण योजनाएं होती हैं, करीब 974 करोड़ रुपए के आसपास की योजना है हिंडोली-नैनवां के लिए बनी है, इसका अपना बहुत बड़ा महत्व है, सैकड़ों गांव तक पानी पहुंचेगा, हम ईआरसीपी को लागू करने में लगे हुए हैं, जिससे कि 13 जिले जो संक्टग्रस्त हैं पानी को लेकर, उन सब जगह पानी पहुंचे, सिंचाई की सुविधाएं हों और आपको मालूम है कि हम बार-बार मांग करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कि आपकी योजना थी जयपुर और अजमेर के अंदर कि हम इसको राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की जो मांग मुख्यमंत्री (तत्कालीन) कर रही हैं उस पर हम लोग सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार करेंगे। तो अब 3 साल तो हमें मांग करते हुए हो गए, तो उसमें अगर एक राष्ट्रीय परियोजना, पूरे देश में 16 परियोजनाएं हैं राष्ट्रीय परियोजनाएं, राजस्थान की एक भी नहीं है, तो एक योजना ईआरसीपी होती है, 13 जिले जो पानी के लिए संकटग्रस्त हैं उनको उसका लाभ मिलेगा, तो हम तो बराबर दबाव दे रहे हैं, अब पता नहीं किन कारणों से हमें कह दिया कि आप काम बंद कर दो, बंद हम करेंगे नहीं क्योंकि पानी राज्य का विषय है, देरी होगी तो और कीमत बढ़ जाएगी उसकी योजना की, नवनेरा का जो बांध बन रहा है, ईसरदा बन रहा है, हम चालू रखेंगे काम को, आगे बढ़ाएंगे।

सवाल- तो केंद्र सरकार दोगलापन कर रही है राजस्थान के साथ?
जवाब- अब केंद्र सरकार के दिल के अंदर वो बता भी नहीं रहे हैं, कोई तो प्रेस के अंदर कहते हैं कि आप सिंचाई बंद कर दीजिए, कोई कहते हैं कि इसका रूप बदल दीजिए, ये योजना मैंने नहीं बनाई है, बीजेपी ने बनाई है, बीजेपी की नेता वसुंधरा जी जब मुख्यमंत्री थीं तब की बनी हुई है, तो अब वो क्यों खोट निकाल रहे हैं? उस वक्त में जो एक्सपर्ट थे उनके साथ में श्रीराम वेदिरे, आपको आश्चर्य होगा योजना को बनाने वाले यहां वो ही थे एक्सपर्ट के रूप में, वो ही आज जल संसाधन मंत्रालय जो है दिल्ली में मोदी जी का उसमे वो ही एक्सपर्ट हैं, कोई कमी-पेशी है आप उनसे समझ लीजिए, पर आप राष्ट्रीय परियोजना घोषित करके हमें 90 पर्सेंट पैसा देते हैं, योजना टाइम पे पूरी हो जाएगी इसकी कीमत नहीं बढ़ेगी और लोगों को लाभ मिलेगा।

सवाल- हिंडोली में सौगात दी है आज...
जवाब- कई योजनाएं और भी हैं, कॉलेज भी आई हैं, सड़कें बन रही हैं, मैं समझता हूं मेडिकल कॉलेज भी कभी न कभी शुरू होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री जी, ओम बिरला जी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, आधा पैसा वो देते हैं, आधा पैसा हम लोग लगाते हैं, तो वो थोड़ा चाहते हैं कि हम लोग भी थोड़ा इन्वॉल्व हो जाएं, तो हमें कोई ऐतराज नहीं है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher