Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media at Jodhpur airport, September 18

दिनांक
18/09/2022
स्थान
Jodhpur


सवाल- बहुत बड़ी सौगात मिल रही है, 21 साल बाद जोधपुर में मैच देखने को मिलेगा बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में?
जवाब- देखिए अब उम्मीद की जा सकती है, आरसीए का, लंबे अरसे से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जो है जिस रूप में बना, जिस रूप में उपयोग होना चाहिए था वो कभी हो ही नहीं पाया, जोधपुरवासियों की आशाएं-अपेक्षाएं बहुत थीं, पर वो हो नहीं पाया, अब फाइनल जो है मैं समझता हूं कि जेडीए ने जो काम किया है, उसके बाद में अब ये जो आरसीए के साथ में एग्रीमेंट होगा, तो बीसीसीआई भी सपोर्ट करेगी और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मैच होना संभव होगा। मुझे उम्मीद है कि जो माहौल अब बन रहा है, तो मारवाड़ के लोगों को भी, जोधपुर डिविजन के लोगों को भी, नौजवानों को भी क्रिकेट के मैच राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय देखने के अवसर मिलेंगे, मुझे पूरा यकीन है।

सवाल- ग्रामीण खेलों के साथ-साथ अब.....
जवाब- ग्रामीण खेल तो बहुत ही कामयाब रहे, पूरे हिंदुस्तान में तारीफ हो रही है उसकी तो, 30 लाख लोग मैदान में उतरे, 10 लाख महिलाएं और 2 लाख 25 हजार टीमें बनीं हैं, बहुत ही शानदार प्रोग्राम हुए हैं, अब शहरी ओलंपिक शुरू हो रहे हैं, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक शुरू हो रहे हैं नवंबर-दिसंबर के अंदर, एक और माहौल बनेगा। तो खेलों को लेकर हम चाहते हैं कि राजस्थान देश में आगे बढ़े, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे खिलाड़ी जाएं, पहचान बनाएं राजस्थान की, तो हम लोग खेलों को बहुत महत्व दे रहे हैं, ये भी हमारी प्रायोरिटी के अंदर आ गया है खेल भी।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher