Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media in kochi, Kerala, September 23:

दिनांक
23/09/2022
स्थान
kochi, Kerala


सवाल- जो बातचीत हुई है उस पर जरा गौर फरमाएंगे कि कल आप यात्रा में जुटे और उसके बाद आपकी बातचीत हुई?
जवाब- देखिए मैंने पहले भी कहा आपको कि एक बार मुझे रिक्वेस्ट करनी थी उनको, जब सब प्रदेश कांग्रेस कमेटियां प्रस्ताव पास कर रही हैं कि आपको अध्यक्ष बनना चाहिए, तो फिर आप उसी रूप में आप स्वीकार कीजिए तो मैंने अभी काफी बातचीत करने की कोशिश की, पर वो इस बात के लिए वो कह रहे हैं कि हमने एक बार फैसला कर लिया कि एक बार कोई गांधी फैमिली का व्यक्ति हम उम्मीदवार नहीं बनेंगे, ये उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि मुझे मालूम है कि सब लोग चाहते भी हैं, और मैं उनका सम्मान करता हूं उनकी बातों का, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने प्रस्ताव पास किया, कार्यकर्ता चाहते हैं तो मेरे दिल में उनके प्रति सम्मान बहुत ज्यादा है, पर एक बार हमने कुछ कारणों से तय कर लिया कि इस बार नॉन-गांधी फैमिली का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बने।

सवाल- क्यों ऐसा बीजेपी हमेशा परिवारवाद का आरोप लगाती रही है, ये भी एक वजह हो सकती है?
जवाब- अब ये तो राहुल गांधी जी तो आप जानते हो कि 2019 के अंदर कह चुके हैं कि मैं बिना पद वो ही काम करूंगा जो पार्टी मुझे कहेगी, उसी रूप में मैं ज्यादा काम करूंगा, मतलब वो तो वर्किंग कमेटी में कह चुके हैं इस बात को, वो कह रहे थे कि मैं आज भी इस बात पर स्टैंड करता हूं कि मुझे बिना पद भी मैं कोई कमी नहीं रखूंगा, मैं पूरी ताकत लगाऊंगा कांग्रेस के लिए, जो मुझे पार्टी कहती जाएगी।

सवाल- गहलोत साहब कब नामांकन करेंगे अब अध्यक्ष पद के लिए?
जवाब- डेट तो मैं अब जाकर फिक्स करूंगा, पर मुझे ये तय है कि मुझे कॉन्टेस्ट करना है, पर मैं देखता हूं ये पार्टी इनर डेमोक्रेसी की बात है, एक नई शुरुआत हम लोग करें सब मिलकर और मुझे उम्मीद है कि जो हालात देश के हैं, उसके लिए प्रतिपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है, उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, तमाम जो हमारे कांग्रेस के साथी भी हैं, चाहे वो कॉन्टेस्ट भी करते हैं, तब भी कोई बात नहीं, हम चाहेंगे कि चुनाव के परिणाम के बाद में हम सब मिलकर कैसे कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर, गांव स्तर पर, जिला स्तर पर, हम मजबूत भी करें और जो विचारधारा हमारी है, उसको बेस बनाकर हम लोग आगे बढ़ें और एक मजबूत प्रतिपक्ष के रूप में उभरकर आएं हम लोग, ये मेरा मानना है।

सवाल- एक व्यक्ति एक पद जैसा आप भी कह चुके हैं, राहुल जी भी कल संवाददाता सम्मेलन में कह रहे थे, तो उसके बाद राजस्थान का सिरमौर किसे, क्या आप किसी का नाम सुझाएंगे, विधायकों की राय ली जाएगी या किस तरह हाईकमान फैसला करेगा?
जवाब- देखिए ये तो मैं यहां कोच्चि में खड़ा-खड़ा तो नहीं कह सकता, ये तो हमारे जो जनरल सेक्रेटरी इन्चार्ज हैं मिस्टर अजय माकन, वो और कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया जी, वो लोग फैसला करेंगे कि अब मान लीजिए मैं अध्यक्ष बन रहा हूं, तो क्या प्रक्रिया हो वहां पर, कब हो प्रक्रिया, ये तमाम फैसले वो करेंगे।

सवाल- सर एक छोटा सा सवाल, राहुल जी से आपकी लगातार 2 दिन बात हुई, भारत जोड़ो यात्रा के अलावा भी कोई बात हुई या भारत जोड़ो यात्रा में फिर आप शामिल होंगे, इस तरह की कोई बात हुई?
जवाब- देखिए यात्रा में तो हम लोग समय-समय पर आते ही रहेंगे, प्रयास करेंगे कि हर राज्य में कम से कम एक बार तो जाएं, पर यात्रा का मैं कह सकता हूं कि इसका जो इम्पैक्ट है वो पूरे कंट्री के अंदर है, कई यात्रा निकालने लग गए लोग अपने जिलों के अंदर, कई राज्यों के अंदर, आज महंगाई और बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं, फिर जो राहुल गांधी जी की यात्रा का जो इसके अलावा भी जो एक प्यार, मोहब्बत, आपसी विश्वास, सद्भावना का माहौल देश में बना रहे, सब जातियों, सभी धर्मों के बीच में, सब वर्गों के बीच में, ये भी एक थीम है देखिए बहुत बड़ी थीम है, जिसकी देश को जरूरत है आज, आप ध्रुवीकरण करके कब तक देश को चला सकते हैं? तो मैं समझता हूं कि ये जो राहुल जी का जो फैसला है, बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है और जिस रूप में जो लोग वेलकम कर रहे हैं केरल के अंदर, पहले तमिलनाडु वाले लोगों ने वो एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है, मैं समझता हूं कि पूरा देश देख रहा है किस प्रकार से लोग स्वतःस्फूर्त होकर आगे आ रहे हैं और जो सम्मान दे रहे हैं, स्वागत कर रहे हैं, वो मैं समझता हूं कि बेमिसाल है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher