प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति-पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी के लिए 32 नवीन पदों का सृजन
दिनांक
27/11/2022
स्थान
जयपुर
जयपुर, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संचालन हेतु नवगठित पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग सोसायटी में 32 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
प्रस्ताव के अनुसार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, संयुक्त निदेशक (वित्त एवं प्रशासन), संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण एवं समन्वय), उपनिदेशक/सहायक निदेशक (वित्त), उपनिदेशक (प्रशिक्षण), उपनिदेशक/सहायक निदेशक (लॉजिस्टिक), उपनिदेशक/ सहायक निदेशक (तकनीक एवं वितरण), उपनिदेशक/सहायक निदेशक (समन्वय), निजी सहायक (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), वरिष्ठ सहायक का एक-एक पद, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, कनिष्ठ लेखाकार के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के 5 पद, सूचना सहायक के 6 पद तथा सहायक कर्मचारी के 7 पदों सहित कुल 32 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा।
श्री गहलोत के इस निर्णय से सोसायटी का सुचारू संचालन हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी पदों को प्रतिनियुक्ति, सेवानिवृत्त कार्मिकों अथवा संविदा के माध्यम से भरा जाएगा।
सोसायटी के उद्देश्यों में वित्त विभाग एवं अन्य संबंधित हितधारकों के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता बढ़ाना, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट के क्षेत्र में क्षमता निर्माण हेतु सम्मेलन, सेमिनार, चर्चाएं व कार्यशालाओं का आयोजन करना, डाटा, सांख्यिकी, सूचना को एकत्रित करने के साथ विश्लेषण कर सारणीबद्ध करते हुए प्रसारित करना, इंस्टीट्यूट के आधारभूत ढांचे का रख-रखाव एवं विकास करना, विभिन्न विषयों पर बाहरी संस्थानों व संगठनों के साथ साझेदारी स्थापित करना शामिल हैं।
-----
Go to Top
Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher