Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talking to media at Jaipur Airport-

दिनांक
19/10/2018
स्थान
जयपुर


राहुल जी के प्रदेश दौरे के सवाल पर - राहुल जी के प्रदेश में दौरे लगातार चलेंगे। प्रदेश में राहुल जी को, कांग्रेस को जो रेस्पॉन्स मिल रहा है आप देख रहे हैं वो लाजवाब है और बीजपी के लोग घबराए हुए हैं इसलिए वो लोग लीक से हटके बातें कर रहे हैं। उनके पास कहने को, जवाब देने को कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो जिस प्रकार से पेश आ रहे हैं, उनके वक्तव्य जारी हो रहे हैं वो लोगों को गुमराह करने की बातें हैं।

टिकट के सवाल पर- टिकट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, स्क्रीनिंग कमेटी की जल्द मीटिंग होगी और फिर तय हो जाएगा। पहली लिस्ट कब आती है ये स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी।

राज्यवर्धन राठौड़ के बयान पर - उनको ज्यादा जानकारी नहीं है। नए-नए राजनीति में आए हैं चाहे राज्यवर्धन सिंह जी हों, चाहे सीआर चौधरी जी हों, चाहे पीवी चौधरी जी हों, अर्जुन राम मेघवाल जी हों ये तमाम लोग पहली बार आए है अर्जुन राम मेघवाल जी दूसरी बार आए होंगे। पहली बार आते ही मंत्री बन गए तो मैं उनको पूछना चाहूंगा कि आप बात करते हो जाति के आधार पर, पहली बार बना, कोई बना नहीं, तो मैं पूछना चाहूंगा कि आप पहली बार आके कैसे बन गए। *दुष्यंत सिंह जी लोकसभा के झालावाड़ से सांसद हैं,* वो इनसे कई गुना ज्यादा सीनियर हैं, 3-4 बार एमपी रह चुके हैं, शरीफ हैं, व्यवहारकुशल हैं, अपनी पार्टी के प्रति समर्पित हैं, प्रतिबद्ध हैं, उन्हें अनुभव है उसके बावजूद उनको क्यूँ नहीं बनाया गया इनको ही क्यों बनाया गया है। इसका जवाब दें वो पहले।

यह prerogative होता है प्राइम मिनिस्टर का और मुख्यमंत्री का पूरे देश के अंदर संविधान के अंतर्गत ये prerogative है कि वो किसको मंत्री बनाए उसे कोई question नहीं कर सकता। वो अनुभव इनको कम है इसलिए ऐसे सवाल कर रहे हैं। दूसरी बात यह है की कांग्रेस वो पार्टी है जिसने सभी जाति-धर्म के लोगों को तरजीह दी है। इनको पता नहीं है टाइम ये था जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब एक साथ में छह राज्यों के मुख्यमंत्री इस समाज के थे, जिस की वो बात करते हैं, जिससे खुद राज्यवर्धन जी आते हैं। इसलिए ये कोई question नहीं है की क्यों बन गए, ये डेमोक्रेसी है। ये तमाम questions में समझता हूँ डायवर्ट करने के लिए बातें हो रही हैं क्यूंकि ये लोग चुनाव हारने जा रहे हैं। इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है। ये माहौल बन चुका है, जनता फैसला कर चुकी है।

मानवेन्द्र सिंह जी के पार्टी में आने के सवाल पर - अभी वो पार्टी में आए है, कांग्रेस प्रेसीडेंट तय करेंगे किसको क्या जिम्मेदारी देनी है, ये काम कांग्रेस प्रेसीडेंट का होगा। उनके आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। मैन कल ही कहा जिस प्रकार से जसवंत सिंह जी की बेइज्जती की गई जो भाजपा के सीनियर नेता थे, जो रक्षामंत्री, वित्तमन्त्री, विदेशमंत्री रहे हों, वो बीजेपी के प्राइम मिनिस्टर के मटीरियल थे, उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र हुआ, बाड़मेर से उनका टिकट काट दिया गया। फिर उनको बेइज्जत किया गया, हराने के लिए पूरा ताम-झाम लगा, टारगेट बनाके उस सीट को हराने के लिए। आप सोच सकते हैं बीजेपी की क्या सोच है अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रति जो उनकी asset हो सकते थे। शेखावत साहब ने वसुंधरा जी को यहां पर मुख्यमंत्री बनाया उनकी जो बेइज्जती की गई उपराष्ट्रपति के रूप में, कोई सम्मान नहीं किया गया इस पार्टी के द्वारा एक भी प्रोग्राम उपराष्ट्रपति के रूप में उनका राजस्थान में नहीं रखा गया, मुख्यमंत्री वसुंधरा जी थी और बाद में अंतिम समय में क्या हुआ पूरा राजस्थान जानता है।

तो ये सवाल जो कल मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे उनका वसुंधरा जी और अमित शाह जी जवाब दें।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher