Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to media after meeting with Minister for Drinking Water and Sanitation Uma Bharti ji..

दिनांक
05/02/2019
स्थान
नई दिल्ली


अच्छी चर्चा हुई मंत्री जी से और बहुत पॉजिटिव वे में आश्वासन दिया है चाहे फ्लोराइडयुक्त पानी की गाँवों की प्रॉब्लम हो पानी की बहुत बड़ी प्रॉब्लम है वहां पर उसकी बात हो चाहे पीने के पानी की योजनाएं हो हमारी, पेंडिग योजनाएं है चाहे नई योजनाएं बन रही हो बीसलपुर के लिए भी और अन्य योजनाएं भी और इंदिरा गांधी कैनाल का थर्ड फेज भी आना है जोधपुर के अंदर उसके बारे में भी और वाटर टेबल बढ़ गया है जोधपुर का ऊपर आ गया है वो बहुत चिंता का विषय बना हुआ है जोधपुर के लिए तमाम बातों पर बहुत पॉजिटिव बात हुई है और वहां पर अधिकारियो को निर्देश दिए है एक टीम जो है एक सप्ताह के अंदर जाए जोधपुर के अंदर और जाकर के देखेगी कि कारण क्या है पानी के टेबल ऊपर बढ़ने के और बाकी योजनाओं पे जो धनराशि रिलीज करनी है वो अविलम्ब रिलीज करने के आदेश दिए गए, जो प्रस्ताव दिए है उनपे बहुत ही पॉजिटिव कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher