Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

नागरिकता संशोधन विधेयक

दिनांक
11/12/2019
स्थान
जयपुर


प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट जी, विवेक बंसलजी एवं उपस्थित हमारे नेतागण, भाइयों और बहनों, नौजवान साथियों। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान और बहुत कम समय के नोटिस पर आप सब लोगों का इतनी बड़ी तादाद में आके धरना देना इस बात का प्रतीक है कि जो कुछ देश में हो रहा है वो ठीक नहीं हो रहा है। पूरा मुल्क चिंतित है। जबसे एनडीए गवर्नमेंट बनी है, तब से बजाय इसके कि ये मुद्दों आधारित बात करें, क्या समस्याएं देश के सामने हैं, रोजगार की समस्या, किसानों की समस्या, मजदूरों की समस्या, महंगाई की समस्या। आज प्याज 150 रुपए किलो, पेट्रोल 75 रुपए लीटर, डीजल 65-67 रुपए लीटर, चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है और ये लोग एक के बाद एक जिस रूप में, असली मुद्दे जनता के हैं उससे ध्यान भटकाने के लिए जो राजनीति शुरु की है, आजादी के बाद में ऐसा कभी आज तक नहीं हुआ। हमेशा सरकारें रहती हैं, पब्लिक मुद्दे उठाती है, विपक्ष मुद्दे उठाता है और सत्ता पक्ष उनका जवाब देता है। हल करने का प्रयास करता है। जनता को कनवेंस करता है कि हमने ये प्रयास किए हैं।

ये गवर्नमेंट पहली गवर्नमेंट है जब मोदीजी और इनके साथी लोग, इनको चिंता ही नहीं है कि अर्थव्यवस्था कहां जा रही है। डॉ. मनमोहनसिंह जी बोल रहे हैं, राहुल बजाज बोल रहे हैं, रघुराम राजन जो आरबीआई के गवर्नर थे, उन्होंने खुले रूप में कहा कि हम लोग पिछले 5 साल से क्या चाह रहे थे, पूरी शक्ति, पूरी सत्ता पीएमओ के अंदर केंद्रित हो चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बगैर इशारे के कोई पत्ता ही नहीं हिलता है और तो और कोई पीएमओ की खबर करता है इनकम टैक्स को, ऐसी व्यवस्था बना रखी है संस्थागत रूप से, चाहे इनकम टैक्स हो, चाहे ईडी हो, चाहे सीबीआई हो। पीएमओ के अधिकारी उन अधिकारियों को मैसेज करते हैं, किसके यहां जाके रेड करनी है, किसके खिलाफ केस बनाना है, किसको गिरफ्तार करना है, किन धाराओं में करना है तमाम फैसले संस्थागत रूप से होने लग गए हैं देश के अंदर। बोलने की आजादी खत्म हो रही है लोगों की। एक intelluctual बोले थे हमारे मॉब लिंचिंग पर, उन सबके खिलाफ देशद्रोह कानून के अंतर्गत केस रजिस्टर कर दिया। पूरे देश में इस बात को लेकर के चिंता है, व्यक्तिगत किसी से मिल लो, सब लोग आज डरे हुए हैं, सहमे हुए हैं।

नागरिकता संशोधन विधेयक, इसको लेकर भी धरना देना पड़ रहा है। विपक्ष की बात सुनी नहीं जा रही है। पूरे देश में आक्रोश है, सोनिया गांधीजी के आह्वान पर, राहुल गांधीजी के आह्वान पर पूरे मुल्क में आप लोग जो ये धरना देने में लगे हुए हैं, नॉर्थ-ईस्ट के तमाम राज्यों में आग लगी हुई है, देखा होगा कल आपने, कहीं धरने, कहीं प्रदर्शन कहीं आगजनी हो रही है क्योंकि चिंता ही नहीं है लोगों की, और तो और दुर्भाग्य की बात है किस तरह के हथकंडे अपनाते आए हैं ये लोग जनता को जवाब देना उचित नहीं समझते हैं। क्या जनता का अधिकार नही है ये आपने सत्ता संभाल ली है हमारे मतों से, और अब पता नहीं कि आप करने क्या जा रहे हैं। क्या मंशा है इस अमेंडमेंट को लाने के पीछे, सब दुनिया जानती है, देश जानता है और तो और देश के बाहर भी अमरीका के अंदर चर्चा होने लग गई कि हिंदुस्तान के मुल्क में क्या तमाशा हो रहा है। अमरीका में, यूरोपीय कंट्री में, तमाम मुल्कों में, कश्मीर को लेकर भी जो लोग बंद पड़े हैं, आज 100 दिन हो गए, चुने हुए जनप्रतिनिधि, एक्स- चीफ मिनिस्टर, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, बीजेपी ने जिनके साथ में, महबूबा मुफ्ती के साथ में जिन्होंने गवर्नमेंट बनाई, वो लोग बंद पड़े हैं 100 दिन से ज्यादा हो गए, कश्मीर के हालात क्या हैं, मीडिया दबाव में है इसलिए खबरें बाहर आती नहीं हैं। दुनिया के मुल्कों में कश्मीर को लेकर प्रदर्शन हुए लगातार, मानवाधिकार का हनन हो रहा है, इसको लेकर आलोचनाएं हो रही हैं सरकार की, सरकार को परवाह ही नहीं है वो मीडिया के माध्यम से देश में शासन करना चाहती है, कब तक करेगी राज। इनकी पोल खुलती जा रही है महाराष्ट्र में, हरियाणा की जनता ने इनको सबक सिखा दिया है, अब देखिए धीरे-धीरे इनकी पोल खुलेगी और इतना बड़ा कानून पास करने जा रहे हैं, 8 बार पहले अमेंडमेंट हुआ है इस एक्ट के अंतर्गत, आज तक चर्चा भी नहीं हुई, वो देश हित में हुए थे, पहली बार क्यों लोगों में आक्रोश हो रहा है ये सोचने की बात है।

चाहते क्या है ये लोग? क्या इस देश को, जो इंदिरा गांधी ने जान तक दे दी अपनी, राजीव गांधी शहीद हो गए, खालिस्तान नहीं बनने दिया, अनेकता में एकता वाला मुल्क है हमारा, अलग-अलग धर्म, जाति, वर्ग है यहां पर, सबको साथ लेकर कांग्रेस चली है आज तक, महात्मा गांधी के सानिध्य में, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने, सरदार पटेल ने, मौलाना आजाद ने जिस प्रकार से नीतियां बनाईं, सिद्धांत बनाए, कार्यक्रम दिए देश को, आज मुल्क 70 साल के बाद भी लोकतंत्र मजबूत रहा है। ये अजीब बात है कि इनके शासन के अंदर जहां आरएसएस व बीजेपी का शासन है, जिस रूप में इनका घमंड काम कर रहा है, इसके आगे ये किसी की परवाह नहीं करते है। आप लोगों को धन्यवाद दूंगा कि आप लोगों ने एकजुटता दिखाने के लिए आप सब लोग यहां पधारे, आपने धरने में भाग लिया ये ऐतिहासिक धरने, ऐतिहासिक मार्च हुआ अभी जयपुर के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में, जिलों में आप लोगों ने प्रदर्शन किए, और 14 तारीख को दिल्ली के अंदर सबको चलना है और तमाम वो मुद्दे जिसके कारण आज लोकतंत्र खतरे में पड़ा है, अर्थव्यवस्था के कारण जो बर्बादी हो रही है, रोजगानर छीना जा रहा है, मिलना दूर की बात है, नौकरी जा रही है, सब वर्ग दु:खी हैं, उन तमाम मुद्दों को लेकर के सोनिया गांधीजी ने जो आह्वान किया है देशवासियों को, बहुत शानदार भारी बहुमत के साथ में रैली में हम लोग पहुंचेंगे। मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि एक-एक कार्यकर्ता उस दिन, राजस्थान के एक-एक कार्यकर्ता ये संकल्प करें कि मुझे उस दिन मौजूद रहना है रामलीला मैदान के अंदर, ये बात कहकर मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, माफी चाहता हूं मैं मुंबई जा रहा हूं इसलिए पहले ही बोलना पड़ा माफी चाहता हूं, धन्यवाद, जयहिंद, धन्यवाद।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher