Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

Talked to ANI 4th October

दिनांक
04/10/2021
स्थान
जयपुर


सवाल- उत्तरप्रदेश में जिस तरह की घटना घटी है उसके बाद पूरा विपक्ष एकजुट हो गया, लेकिन वहां अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है चाहे प्रियंका जी हों, चाहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हों, चाहे पंजाब, किसी को भी नहीं, मतलब वहां एक तरह का तानाशाही रवैया है?

जवाब- ये नई बात नहीं है यूपी के लिए, पिछले 7 साल से जबसे एनडीए गवर्नमेंट बनी है, तब से ही मैं देख रहा हूं कि पूरे देश के अंदर भी जहां-जहां सरकारें बीजेपी की हैं वहां पर भी और विशेष रूप से यूपी के अंदर तानाशाही प्रवृत्ति से ही सारे फैसले हो रहे हैं और व्यवहार हो रहा है क्योंकि घटना होना एक बात है, घटना की निष्पक्ष जांच हो, अपराधियों को सजा मिले, ये विश्वास सरकार को दिलाना पड़ता है। परंतु कोई घटना-दुर्घटना हो, तो मैंने कभी देखा नहीं कि आप विपक्ष को रोक रहे हो। अगर विपक्षी पार्टियां जाएंगी, बातचीत करेंगी और अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करेंगी पब्लिक के सामने, तो पब्लिक का विश्वास जमता है कि हो सकता है सरकार दबाव में आकर हमें न्याय नहीं दिलाए। परंतु विपक्ष आगे आए, उन्होंने अपनी बात कही है, इसका मतलब है कि वो हमारे लिए संघर्ष करेगा, हमें न्याय मिलेगा, उससे शांति स्थापित करने में सहयोग मिलता है सरकार को भी और आम जनता को लगता है कि अब न्याय मिलकर रहेगा। तो ये मेरी समझ के परे है कि किस प्रकार यूपी की पुलिस हो, यूपी का प्रशासन, यूपी की सरकार ये बार-बार क्यों रोकती है, कभी नोएडा पर रोकती है, कभी लखीमपुर खीरी जाने से रोकती है। तो मैं लगातार देख रहा हूं कि डिटेन कर लेते हैं, अरेस्ट करने की बात करते हैं, इसकी जरूरत नहीं होनी चाहिए। राजस्थान में जब कभी भी कोई घटना हुई है, तो हमने कभी किसी को नहीं रोका। जाओ, अपनी बात कहो और उसकी भावना जब आएगी और हो सकता है कि विपक्ष के जाने से लोग बयान देने के लिए आगे आएं, अपनी बात कहने के लिए आगे आएं, उससे हो सकता है कि और सच्चाई का सामना हो। अगर सरकार में ईमानदारी है और सरकार चाहती है कि अगर किसी ने क्राइम किया है, किसी की गलती है जिसके कारण वहां पर इतने लोग मारे गए, अगर सच्चाई सामने आती है तो आपको तकलीफ क्या होती है? तो आपको तो खुद को आगे आकर सहयोग करना चाहिए, विपक्षी पार्टियां जाएं, पुलिस प्रशासन को करना चाहिए कि इनको कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए, उनकी पूरी सिक्योरिटी होनी चाहिए। कई बार ऐसी स्थिति आती है कि विपक्ष जाता है, तो एक गुट जो है वो बदतमीजी पर उतर आता है। तो सरकार की ड्यूटी है कि आप कहो पुलिस प्रशासन को कि जो विपक्षी पार्टियां आ रही हैं, उनके नेता आ रहे हैं, पूरा उनको प्रोटेक्शन होना चाहिए। वो जाएं और जो पीड़ित परिवार हैं उनसे मिलें, गांववालों से मिलें, ये अप्रोच मैं समझता हूं कि लोकतंत्र में वाजिब अप्रोच है और मैं इसको कंडेम करता हूं इस प्रकार से जो रोका गया है प्रियंका जी को और मिस्टर बघेल साहब को जो हमारे मुख्यमंत्री हैं, इनचार्ज हैं यूपी के अभी, उनको भी और अन्य नेताओं को भी, ये अच्छी परंपरा नहीं है और इसका जवाब जनता देगी समय आने पर।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher