Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

आईटी जॉब फेयर, जोधपुर में मीडिया से बात की।

दिनांक
11/11/2022
स्थान
जोधपुर


#RajasthanDigifest2022
सवाल- आज राजीव गांधी जी का सपना पूरा होता नजर आ रहा है, आप आईटी का पूरा सेक्टर देखकर आए हैं?
जवाब- देखिए आईटी आपने आपमें एक क्रांति है, क्रांति हो गई है देश में, दुनिया के अंदर, उसको समझना पड़ेगा, आजकल गवर्नेंस पूरी जो है आईटी बेस्ड होने लग गई है, इसीलिए आप देखिएगा कि आप रेलवे के टिकट से लगाकर हर काम डिपार्टमेंट में, बल्कि ई-मित्र में 600 तरह की सर्विसेज जो हैं वो मिल रही हैं लोगों को, जमाबंदी की नकल लेनी हो, जन्म प्रमाण पत्र लेना हो, कोई सर्टिफिकेट लेना हो, तमाम तरह की सुविधाएं आपको ई-मित्र से मिल रही हैं, ये जो एग्जीबिशन लगी है आईटी बेस्ड और जो स्टार्टअप किए हैं बच्चों ने, नौजवानों ने, वो बहुत बधाई के पात्र हैं, एक प्रयोग है, जयपुर में भी हुआ, अब यहां भी हो रहा है, यहां करीब 200-250 कंपनियां आई हैं जो सर्विस देने के लिए, नौकरियां देने के लिए इंटरव्यू ले रही हैं, 500 बच्चों को अभी तक नौकरियां मिल चुकी हैं, तो ये 3 दिन चलेगा, 3 दिन में कुल 70 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, 12 हजार लोग तो आ चुके हैं यहां पर, तो आप देख सकते हैं कि जो हम लोग फिनटेक यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, या तो बनेगी यूनिवर्सिटी, या फिर बनेगी संसथान, एक ही बात है, पर 600 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है, काम भी शुरू हो रहा है नागौर रोड पर, उसमें और बच्चों को सुविधा मिलेगी, बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, यहीं पर हाईटेक जो हैं चाहे फाइनेंशियल मैनेजमेंट करना हो, चाहे वो आईटी बेस्ड करना हो, सबके लिंक होंगे आपस के अंदर, राजस्थान गवर्नमेंट ई-आधारित आईटी आधारित गवर्नेंस चल रही है, काफी हम लोग आगे बढ़ चुके हैं, आने वाले वक्त में और ज्यादा तेज गति से आगे बढ़ेंगे।

सवाल- 270 कंपनियां यहां पर आई हैं, 18 लाख रुपए के पैकेज मिले हैं, आपने अभी अपॉइंटमेट लेटर्स भी दिए हैं
जवाब- 18 लाख रुपए तक के पैकेज मिल चुके हैं यहां पर, अभी मिले हैं, आपके सामने मिले हैं, तो आप देखेंगे कि जो बच्चे आप देखो ये जो भीड़ लग रही है, क्या लोगों में उत्साह है, ये अपने आपमें एक प्रतीक है कि लोगों में इसके प्रति आकर्षण है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher