Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

लेखानुदान वर्ष 2019-20

दिनांक
13/02/2019
स्थान
राजस्थान विधानसभा


हमारी सरकार का यह विश्वास है कि समाज के हर तबके ख़ास तौर पर निर्धन, असहाय और पिछड़े वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही हम अपने प्रदेश को गरीबी और बेरोजगारी के अभिशाप से मुक्त कर सकते हैं।
राज्य की जनता ने एक बार फिर हम पर भरोसा जताया है प्रदेशवासियों का यही विश्वास हमारी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है इसी हौसले से हम किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, मजदूरों एवं वंचित तबकों के उत्थान के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करके एक #खुशहाल_राजस्थान बनाएँगे।
मुझे सदन को बताते हुए पीड़ा हो रही है कि पिछली सरकार के 5 वर्षों के कुशासन ने राज्य को तरक्की की पटरी से नीचे उतार दिया है। हमारे पिछले सेवाकाल में हमने ठोस कदम उठाते हुए अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए गतिशील आर्थिक ढांचा तैयार किया था पिछली सरकार की गलत नीतियों और अदूरदर्शी सोच के कारण कई आर्थिक मापदंडों पर राज्य पिछड़ गया।
चाहे वह आर्थिक वृद्धि दर हो या प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर चाहे वह कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर हो या बढ़ा कर्ज भार चाहे वह राजकोषीय घाटे की बात हो या ऊर्जा क्षेत्र के कुप्रबंधन की, सब ओर विरासत में हमें बेहद चुनौतीपूर्ण हालात मिले हैं।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher