Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

माननीय श्री राहुल गांधी का जोधपुर में भाषण

दिनांक
25/11/2013
स्थान
जोधपुर


गुरूदास कामत जी, अशोक गहलोत जी, सी.पी.जोशीजी, चन्द्रेश कुमारी जी, बद्री जाखड़ जी, कांग्रेस पार्टी के हमारे सब कार्यकर्ता, भाइयों और बहनों, नमस्कार। कुछ दिनों में यहां पर चुनाव होने वाले हैं और आपके सामने दो विचाराधाराओं की बैठकर बात होती है। बीजेपी के लोग सड़क की बात करते हैं, रेलवे लाइन की बात करते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा जैसा काम करती है मगर जो विकास का काम होता है, सड़क का काम होता है, रेलवे लाइन का काम होता है, कांग्रेस पार्टी कम करती है। मैं दो आंकड़े आपको देना चाहता हूं। सड़कों के बारे में उनकी बहुत अच्छी मार्केटिंग है। कुछ जगह जाकर कहते हैं भैया, एन.डी.ए. के समय सड़कें बनी थीं। कुछ दिनों पहले मैंने रोडवेज की जो मिनिस्टरी है, उनसे पूछा भाई, सच्चाई क्या है? एन डी ए के समय कितनी सड़कें बनीं और यूपीए के समय कितनी सड़कें बनीं? आप मुझे बताओ, आंकड़े दो। जब आंकड़ा निकला तो जितनी सड़कें उन्होंने पांच साल में बनाईं, उससे तीन गुना ज्यादा सड़कें हमने बनाई पांच साल में।

बिजली की बात करता हूं हिन्दुस्तान की नहीं, राजस्थान की बात करता हूं। अभी अशोक गहलोत जी कह रहे थे कि उनकी नेताजी हैं, वह बिजली की बात करती हैं। जब उनकी सरकार थी 1500 मेगावाट बिजली पैदा की गयी राजस्थान में और पिछले पांच सालों में गहलोत जी, जो काम ज्यादा करते हैं, बात कम करते हैं, उन्होंने 7000 मेगावाट से ज्यादा बिजली तैयार करके दिखा दी। और उनकी नेता कहती है भैया, मैं 24 घंटे बिजली दिलवाऊंगी। बिजली हमने बनवाई, हमने काम किया और वह समझती है कि मैं भाषण दे देती हूं, कहती हूं कि 24 घंटे बिजली मैं दूंगी। 24 घंटे भैया, हम देने वाले हैं। हम दे रहे हैं 24 घंटे बिजली।

रोजगार की बात करता हूं बाड़मेर में रिफाइनरी बनाई। दो लाख लोगों को आने वाले समय में रोजगार मिलेगा। 20 हजार करोड़ रूपये राजस्थान की सरकार को मिलेगा उस रिफाइनरी से। जयपुर में मेट्रो बना दी। दिल्ली में मेट्रो बना दिया और यहां जोधपुर में मेट्रो बनने वाली है। जब सड़कों की बात होती है, बिजली की बात होती है, पानी की बात होती है, रोजगार की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी आगे होती है। हम कर दिखाते हैं, मगर हम वहां नहीं रूकते, हम उससे आगे जाना चाहते हैं। उस जगह दो पार्टियों में सबसे बड़ी सोच में फर्क है। हमारी सोच है कि सिर्फ सड़क से, सिर्फ एयरपोर्ट से, सिर्फ रेलवे लाइन से, जो गरीब आदमी है, वह गरीबी से नहीं निकल सकता। हमारा कहना है कि गरीब के सामने एक दीवार खड़ी है, किसान के सामने एक दीवार खड़ी है, और उस दीवार को तोड़ने का काम सरकार को करना पड़ता है, यह मेरी सोच है। और उनकी सोच है कि भाई, अगर गरीब के सामने दीवार है, हम सड़क बना देंगे, हम एयरपोर्ट बना देंगे मगर वह जो दीवार है, वह गरीब को अपने आप तोड़नी है। यह बीजेपी की सोच है। और वह सोचते हैं कि गरीब व्यक्ति अपने सिर से जाकर वह दीवार तोड़ेगा। हम कहते हैं कि अगर हम यहां खड़े हैं, अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार है, तो उस दीवार को तोड़ना हमारा काम है। आपके साथ मिलकर वह काम हमारा है। यह फर्क है हममें और उनमें और इसीलिये हम आपको रोजगार योजना देते हैं। इसीलिये हम इन बुजुर्गों के लिये राजस्थान में प्रोग्राम बनाते हैं। इसीलिये हमने जननी सुरक्षा योजना दी थी। इसीलिये हर गरीब व्यक्ति को हमने 100 दिन का रोजगार दिया और इसीलिये हम भोजन के अधिकार की बात कर रहे हैं। हर गरीब व्यक्ति को हम भोजन देने वाले हैं और यहां मुफ्त में भोजन देने वाले हैं।

देखिये, भाषण देना आसान होता है। राजस्थान में पिछले 5 साल से क्या-क्या गहलोत जी ने किया। मुफ्त में आपको दवाई मिलती है, मिलती है, सुनाई नहीं दिया मुझे। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि दवाई जहर है। विपक्ष की नेता कह रही है कि दवाई जहर है। जिस दवाई से लाखों गरीबों को फायदा हो रहा है, मजदूरों से मैं बात करता हूं, मजदूर मुझे बताते हैं देखो राहुल जी, हम लोग काम करते हैं, दो-तीन दिन काम करने के बाद बुखार आ जाता है। जो पैसा हमारा बनता है वह दवाइयों में चला जाता है। गहलोत जी ने इस बात को बदल दी। अब मुफ्त में गरीबों को दवाइयां दीं, किसानों को दवाइयां दीं। जाइये, मध्य प्रदेश जाइये जहां इनकी सरकार चलती है। बाकी प्रदेशों में जाकर में यह जाकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार है। मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार चलती है? भ्रष्टाचार में दोनों सरकार वल्र्ड चैम्पियन है। वल्र्ड चैम्पियन है। एक-दूसरे से कॉम्पीटिशन होता है भैया, कौन ज्यादा चुरायेगा। कभी छत्तीसगढ़ आगे निकल जाता है, कभी मध्य प्रदेश आगे निकल जाता है।

यहां पर कहते हैं भैया, दवाई जहर है। अगर दवाई में मार्केटिंग नहीं है, अगर दवाई में अच्छी पन्नी नहीं है, अगर दवाई में उद्योगपतियों का पैसा नहीं बन रहा है, अगर दवाई से गरीब व्यक्ति का फायदा हो रहा है तो वह दवाई जहर है। यहां पर कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी की सरकार चलाई है और दिल्ली में भी हमने यह काम किया। आपको सूचना का अधिकार दिया। पहले जो भी ब्यूरोक्रेट करना चाहता था, अफसर करना चाहता था, कर देता था। आज हिन्दुस्तान का हर युवा, यह हमारी बहनें हैं, माताएं हैं, सब लोग अपनी सरकार के बारे में कोई भी सवाल पूछ सकता है।

कुछ दिन पहले मैंने प्रधान मंत्रीजी को एक चिट्ठी लिखी थी कि हम जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी ने प्रधान मंत्रीजी से क्या कहा और चिट्ठी बाहर आ गयी। हम आपको शक्ति देना चाहते हैं, इन महिलाओं को देना चाहते हैं। और यह क्या चाहते हैं कि चुने हुए लोगों की सरकार चले और इस सरकार में गरीबों की आवाज न आये, गरीबों की आवाज न आये, महिलाओं की आवाज न आये, सिर्फ बड़े लोगों की आवाज आये। किसान ऊपर उड़ते हुए हवाई जहाजों को देखे और अपने आप से पूछे मेरा बेटा हवाई जहाज से कब जायेगा? यह लोग ऎसी सरकार चाहते हैं, हम ऎसी सरकार नहीं चाहते हैं। हम आपकी सरकार चाहते हैं, आम आदमी की सरकार चाहते हैं, गरीबों की सरकार चाहते हैं। हम ऎसी सरकार चाहते हैं जिसमें जनता की शक्ति हो। जो भी सवाल आप पूछना चाहे, वह आप पूछ सकते हैं। जो योजनाएं आप चाहें, आपको मिले। ऎसी सरकार हम चाहते हैं। शिक्षा के जितने इंस्टीट्यूट आये जोधपुर में, मेरे पास लिस्ट है, मैं आपको बताता हूं। यह देखो, आई आई टी जोधपुर, निफ्ट जोधपुर, पुलिस यूनिवर्सिटी जोधपुर और एम्स। यह सब संस्थाएं हमने यहां दीं। और भाषण देना बहुत आसान होता है। दवाई जहर है, हम यह कर देंगे, बिजली दे देंगे, वह कर देंगे, काम किया है गहलोत जी ने। काम किया है अशोक गहलोत जी की कांग्रेस पार्टीकी सरकार ने।

आखिरी बात आपसे कहना चाहता हूं देखिये, राजस्थान में भाईचारा है। सबके बीच में भाईचारा है, प्यार है। धर्मों के बीच में भाईचारा है। हम सबकी सरकार चलाते हैं। गरीबों की, हर धर्म की, हर जाति की, हम जनता को बांटते नहीं हैं, हम लड़ाई नहीं कराते हैं जनता के बीच में। हमारी विपक्षी पार्टी है जिसने एक धर्म से दूसरे धर्म की लड़ाई कराई। ...... ऎसी सरकार हम नहीं चलाते हैं।
---------

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher