Shri Ashok Gehlot

Hon'ble Chief Minister

पीसीसी कार्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान | मार्च 13:

दिनांक
13/03/2023
स्थान
जयपुर


राहुल गांधी जी ने जो यात्रा की थी, आपने देखा राजस्थान के अंदर भी जिस रूप में लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया और दुआएं दीं, वो बेमिसाल थीं, पूरे देश के अंदर ये माहौल था, मुद्दे क्या थे, महंगाई का था, बेरोजगारी का था और देश में जो हिंसा है, तनाव है, वो भी मुद्दा था, प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा होना चाहिए और अमीर-गरीब की खाई नहीं बढ़नी चाहिए, यही तो मुद्दे थे। यही के यही मुद्दे उन्होंने लंदन में कहे हैं जाकर वहां पर, अब ये राहुल गांधी जी की पर्सनेलिटी से, जिस प्रकार से पूरे देश में वेलकम हुआ उनका यात्रा में, साढ़े 3 हजार किलोमीटर की यात्रा थी, श्रीनगर में लाल चौक पर जाकर झंडा फहरा दिया, उससे घबराकर ये लोग राहुल गांधी जी को, पहले उन्होंने खूब सोशल मीडिया को काम में लेकर बदनाम किया, पोल खुल गई इनकी कि राहुल गांधी वास्तव में क्या व्यक्तित्व रखता है, कैसे वो काम करते हैं। अब जब लंदन में वो गए हैं और जिस प्रकार वहां लंदन में अपनी बात को रखा है कैंब्रिज में भी और अन्य जगहों पर, उससे घबराकर इन्होंने एक अभियान चला रखा है कि देश के बारे में उन्होंने जो कमेंट किए हैं वो देशहित में नहीं हैं, मैं पूछना चाहूंगा कि कौनसा कमेंट उनका देशहित में नहीं है? आजकल सोशल मीडिया है, मोबाइल फोन है, इंटरनेट की सेवाएं हैं, यहां मैं बोल रहा हूं तो अमेरिका में सुन रहे हैं कुछ सुनना चाहें तो, इंग्लैंड में सुन सकते हैं, कौनसा मुद्दा है जो राहुल गांधी ने यहां नहीं उठाया हो और वहां उठा दिया हो, बता दीजिए मुझे? इस रूप में घबराकर एनडीए गवर्नमेंट, मोदी जी खुद, उनके सिपहसालार, आज राजनाथ सिंह जी से बुलवा दिया हाउस के अंदर, पार्लियामेंट के अंदर कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, मैं पूछना चाहूंगा कि किस बात की माफी मांगनी चाहिए? राहुल गांधी इन सबसे ज्यादा देशभक्त हैं, राहुल गांधी देशवासियों के लिए और देश के लिए जो भावना रखते हैं, हम लोग जानते हैं, व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं किस प्रकार से वो गरीबों के लिए, दलितों के लिए, पिछड़ों के लिए, आम लोगों के लिए भावना रखते है, हम जानते हैं। उस व्यक्तित्व के बारे में इस प्रकार से प्रोपेगेंडा शुरू करना क्योंकि धनबल की कमी नहीं है उनके पास में, देश को बर्बाद कर रहे हैं, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के छापे डलवाकर विपक्ष के नेताओं पर, पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है ये बातें, इन बातों में देश आने वाला नहीं है, ग़ुमराह होने वाला नहीं है, लोग समझ गए हैं इनकी चालों को।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher