Shri Ashok Gehlot
Hon'ble Chief Minister
मुख्य पृष्ठ
जीवन परिचय
फोटो दीर्घा
कार्यक्रम
भाषण
प्रेस वार्ता
वीडियो दीर्घा
संपर्क करे
आगंतुक
सांचौर तथा सलूम्बर को जिला घोषित करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार -सांचौर तथा सलूम्बर के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
दिनांक
22/03/2023
स्थान
जयपुर
जयपुर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सांचौर तथा सलूम्बर को जिला घोषित करने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका आभार जताया। उन्होंने अपने जिलों की मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद दिया।
श्री गहलोत ने कहा कि सांचौर और सलूम्बर सहित 19 नए जिले बनाकर आमजन की प्रशासन से दूरी कम कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब राजकीय कार्यालयों में कार्यों के लिए स्थानीय निवासियों को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। नए जिलों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी। साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।
जनकल्याणकारी बजट से होगा चहुंमुखी विकास
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बजट में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सकेगा। स्वास्थ्य बीमा कवरेज में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा राशि का प्रावधान किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है। नए उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने से लेकर नवीन मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई खोलने में केन्द्र सरकार के मानकों पर राजस्थान प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक सरकारी नौकरियां भी राज्य में दी जा रही हैं ताकि युवाओं को एक सुरक्षित भविष्य मिल सके।
प्रदेश की जनता को मिल रही महंगाई से राहत
श्री गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है। राजस्थान की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अप्रेल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सके। साथ ही, एनएफएसए परिवारों को प्रतिमाह मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी। इससे 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ता तथा 12 लाख से अधिक किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। श्री गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करें।
श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने 19 नए जिले बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांचौर से जालोर की दूरी 150 किमी है, मुख्यमंत्री ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए जनहित में यह घोषणा की है।
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गहलोत ने जनता की भावनाओं के अनुरूप जिले बनाने की घोषणा की है। राजस्थान के हर जिले में ऎतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा ने भी स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा तथा सड़कों के विकास के लिए श्री गहलोत को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जोगिंदर सिंह अवाना, विधायक श्री नगराज तथा श्री संदीप यादव सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
-----
Go to Top
Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher