Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

राज्य स्तरीय खादिमुल हुज्जाज प्रशिक्षण कार्यक्रम तालीम बिना किसी भी समाज की तरकी संभव नहीं -मुख्यमंत्री

दिनांक
19/08/2013
स्थान
जोधपुर


जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि तालीम के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी को अपने बच्चो को अच्छी तालिम दिलाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी तालीम पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।



श्री गहलोत सोमवार को जोधपुर के जयनारायण व्यास टाऊन हॅाल में आयोजित राज्य स्तरीय खादिमुल हुज्जाज प्रशिक्षण कार्यक्रम-2013 में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के और अधिक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि जोधपुर में राज्य स्तरीय पहला खादिमुल हुज्जाज प्रशिक्षण आयोजित किया गया इससे उन्हें बेहद खुशी हुई है। इसके लिए उन्होंने आयोजको को मुबारकवाद दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान से हज पर ज्यादा से ज्यादा यात्री जाएं तथा यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले हज पर जाने वाले राजस्थान के यात्रियों को मुम्बई से जाना पड़ता था इसे देखते हुए हज यात्रियों के लिए जयपुर से हवाई सेवा की व्यवस्था की।

अब हमारा प्रयास है कि मारवाड़ के हज यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर से भी हवाई सुविधाएं शुरू की जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की भावना के अनुरूप काम कर रही है। प्रदेश में हर तबके के लिए विकास योजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए गए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए भी राज्य में बड़े कार्य किए जा रहे है। इसके लिए दो सौ करोड़ रूपए का पैकेज रखा गया है। प्रदेश में छात्रों की शिक्षा के लिए बीस आवासीय विद्यालय बनाए गए है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृतियां दी जा रही है।

श्री गहलोत ने कहा कि आज आई टी का युग है और स्व0 राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी को अपने बच्चो को अच्छी तालिम दिलाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी तालीम पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे है। उन्होंने जोधपुर में आयोजित इस तरह के प्रथम प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन पर आयोजको को दिली मुबारकवाद पेश की।

राजस्थान हज कमेटी तथा मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी के संयुत तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय हज प्रशिक्षण शिविर तथा ईमाम सम्मान समारोह में मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान मौलाना अशफाक हुसैन नईमी, राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष श्री सलीम कागजी, नायब मुफ्ती राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद, राजस्थान अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री माहीर आजाद, राजस्थान वफ् बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फज्ज्ले हक, महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जेडीए अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोलंकी, राजसीको अध्यक्ष श्री सुनील परिहार, उप महापौर श्री न्याज मोहम्मद, श्री अशफाक हुसैन, जिम्म खाना लब के अध्यक्ष श्री जसवंतसिंह कच्छवाहा सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यति एवं इमाम मौजूद थे। इस अवसर पर कौम के बच्चों को जीने का तरीका, छोटे-बड़ों का आदर, लिबास एवं रहन सहन, तालीम के साथ जिना सिखाने वाले जिले के 200 इमाम हजरातों का भी सम्मान किया गया।
---

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher